¡Sorpréndeme!

IPL 2025 Retention Explained: MS Dhoni समेत Uncapped Player रुल को आसानी से समझें | वनइंडिया हिंदी

2024-09-29 40 Dailymotion

IPL 2025 Retention Explained: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीसीसीआई ने रिटेंशन और राइट टू मैच को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी। इसके अलावा 1 खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच का विकल्प रहेगा। इस तरह फ्रेंचाइजी ऑक्शन में आने से पहले अपने पास कुल 6 खिलाड़ियों को रख सकती है। इसके साथ ही बोर्ड ने एक और बड़े नियम की घोषणा की, जिसके कारण अब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड प्लेयर (MS Dhoni Uncapped Player Rule) के तौर पर आईपीएल में खेलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं किस नियम के तहत महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड प्लेयर बने हैं।

#ipl2025retention #ipl2025megaauction #iplauction #msdhoni #csk #ipl2025 #uncappedplayer #ipl2025retentionpolicy #cricket #ipl2025update
~PR.300~ED.346~GR.125~HT.96~